Table of Contents
Interstellar: री-रिलीज़, स्टार कास्ट और क्रू, ट्रेलर, ओटीटी प्लेटफॉर्म, रिलीज डेट 2025 में… नमस्ते आपका हमारे ब्लॉग में फिर से स्वागत है।आज हम आए हैं एक इंटरनैशनल फिल्म के साथ , जोकि इंटरनेशनल होने के साथ-साथ कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। इस फिल्म को स्पेस साइंस की वन ऑफ द बेस्ट क्रिएशंस के रूप में जाना जाता है। साथ ही कई डायरेक्टर और कई लोग इस क्राफ्ट से इंस्पायर हुए हैं।
इस फिल्म ने अपने समय पर एक दो नहीं बल्कि 6 अवार्ड जीते थे और इसे क्रिस्टोफर नोलन जो की एक बहुत मंझे हुए और उमदा डायरेक्टर है,उन्होंने डायरेक्ट किया है। और इस फिल्म ने 759 मिलीयन डॉलर्स का कलेक्शन करके खुद को एक हिट फिल्म बनाया है।साथ ही फिल्म की बहुत बड़ी कलेक्शन अमाउंट इंडिया में भी देखने को मिली थी ,जिससे मालूम होता है कि यह फिल्म फिर से अपना कमाल दिखा सकती है।
Interstellar Film Overview
नाम | Interstellar |
देश | अमेरिका |
भाषा | हिंदी, अंग्रेजी |
Star cast | मैथ्यू मैकोनी एनी हैथवे जेसिका कैसन |
निर्देशक (Directed By) | Christopher Nolan |
द्वारा लिखित (Written By) | Christopher Nolan |
द्वारा उत्पादित (Produced By) | Lynda Obst |
संगीत दिया है (Music By) | हंस जिमर |
बजट (Budget) | 16.5 करोड डॉलर |
Reरिलीज डेट (Release Date) | 14 मार्च 2025 |
हमारा Telegram Channel ज्वाइन कीजिए | Click Here |
हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन कीजिए | Click Here |
Interstellar: ट्रेलर
यूट्यूब पर इंटरस्टेलर मूवी के ट्रेलर को रिलीज किया 10 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं, इसका ट्रेलर 17 में 2014 को रिलीज किया गया था जिस पर अब तक 41 मिलियन व्यूज आ चुके हैं ,जो कि बीते समय के साथ काफी बड़ा नंबर है। इस मूवी को अब तक की सबसे बेस्ट स्पेस साइंस मूवी माना जाता है। क्रिस्टोफर नोलन द्वारा डायरेक्टेड यह मूवी इमोशनल फीलिंग फुल थ्रिलर और बेहद मजेदार है।इस ट्रेलर में हुमन इमोशंस, सैक्रिफाइस और किसी अनजाने बड़े मिशन के महत्व को हाईलाइट किया गया है, जो कि दर्शकों के अंदर अपनी पकड़ को और मजबूत बनाता है।
साथ ही साथ ही इस ट्रेलर में उसे हुए विजुअल्स जिसमें धरती के खत्म होने की स्थिति से लेकर स्पेस ट्रैवल शॉट भी शामिल है, जो कि इस फिल्म की अनोखी डायरेक्शन की ओर भी ध्यान खींचता है।यह ट्रेलर हमें फिल्म के बारे में कुछ इस तरह बताता है कि, एक इंसान जो की एक एस्ट्रोनॉट है उसे धरती को बचाने के लिए स्पेस में जाना होगा किसी बड़े मिशन पर जिससे दुनिया बच सके हालांकि दूसरी तरफ उसके बच्चे इस नतीजे से बिल्कुल भी खुश नहीं होते हैं।
इसके बाद वह एस्ट्रोनॉट अपने बच्चों से वादा करता है कि वह लौट आएगा। और विजुअल्स हमें दिखाते हैं एक स्पेस जो की एक ब्लैक होल की तरह है। यह ट्रेलर कुछ ही मिनट का है जिससे एक मिस्ट्री और सस्पेंस क्रिएट होता है, जो कि आमतौर पर एक अच्छे डायरेक्टर क्रिएट करते हैं।
Interstellar: री-रिलीज डेट
फिल्म की ऑनर कंपनी वार्नर ब्रॉस इंडिया ने बताया है कि क्रिस्टोफर नोलन द्वारा बनाई गई इंटरस्टेलर फिल्म 14 मार्च होली के मौके पर (IMAX) आईमैक्स रि रिलीज होने जा रही है।
Interstellar: स्टार कास्ट & क्रू मेंबर्स

इंटरस्टेलर फिल्म में दिखाए गए सभी किरदारों को स्टार कास्ट ने बहुत ही बखूबी निभाया है । जिससे फिल्म में और जान आई है।
- मैथ्यू मैकोनी (Matthew McConaughey )
- जेसिका कैसन (Jessica Chastain )
- एनी हैथवे ( Annie Hathaway )
- टिमोथी कॉलमेट ( Timothee Chalamet )
- मैट डेमन ( Matt Damon )
- माइकल कैने ( Michael Caine )
- वेस बेंटले ( Wes Bentley)
क्रू मेंबर्स
- डायरेक्टर : क्रिस्टोफर नोलन
- डिस्ट्रीब्यूटर्स: पैरामाउंट पिक्चर्स, वार्नर ब्रॉस. पिक्चर्स
- स्क्रीनप्ले : क्रिस्टोफर नोलन, जोनाथन नोलन
- म्यूजिक डायरेक्टर: हंस जिमर
Interstellar: प्लॉट/कहानी
इंटरस्टेलर फिल्म एक काफी ज्यादा थिंकिंग वाली फिल्म है, इसकी खास बात यह की है ये साई-फाई फिल्म होने के साथ-साथ हमें स्पेस ट्रैवल ,ह्यूमैनिटी सर्वाइवल और साइंटिफिक डिस्कवरी को भी एक्सप्लोरर करती है। यह फिल्म गहरे साइंटिफिक कॉन्सेप्ट्स, क्रिटिकल थिंकिंग और आउट ऑफ़ द बॉक्स टॉपिक के लिए भी जानी जाती है।यह फिल्म एक एडवेंचर नहीं बल्कि एक मानव खोज एक क्युरिऑसिटी और स्पेस की अलग-अलग पॉसिबिलिटीज को भी बताती है।
फिल्म में ग्रेविटी ,यूनिवर्स की मिस्ट्रीज, अलग-अलग फंडामेंटल डाइमेंशंस और एक इमोशनल कोर भी शामिल करती है। जो इस फिल्म के सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए अनफॉरगेटेबल बन जाता है, और आज की स्मार्ट ऑडियंस के साथ कनेक्ट भी करता है। क्रिस्टोफर नोलन द्वारा दिखाए गए माइंड ब्लोइंग विजुअल्स पावरफुल साउंडट्रैक और दमदार स्टोरी लाइन के साथ यह मूवी आगे बढ़ती रहती है।
Interstellar: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म रिलीज डेट
हां,आप इस बेहतरीन फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो ,जिओ हॉटस्टार ,गूगल प्ले और एप्पल टीवी जैसे प्लेटफार्म पर देख सकते हैं, यह एंटरटेनिंग फिल्म आपके लिए बेहद मजेदार साबित होगी।
Interstellar: म्यूजिक
फिल्म के दमदार होने के साथ-साथ इसकी और एक बड़ा आकर्षण इस फिल्म का म्यूजिक भी रहा है, बड़ी-बड़ी फिल्में जैसे ग्लेडिएटर ,इनसेप्शन, दी डार्क नाइट, द लायन किंग,द प्रिंस ऑफ़ इजिप्त जैसी फिल्मों के बड़े संगीतकार हंस जिमर ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया है। जो कि आप सुनकर भी देख सकते हैं कि यह फिल्म की इंटेंसिटी को कितना निखार देता है।
Interstellar: बजट
इंटरस्टेलर मूवी अपने आप में ही एक मास्टर पीस है क्योंकि इसके ज्यादातर शॉर्ट्स काफी रियलिस्टिक और इसके डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन भी एक ऐसे उम्दा डायरेक्टर रहे हैं|
जिन्होंने साइंस में एक भरोसा और इंटेंसिटी लाने के लिए साइंस को काफी हद तक ओरिजिनल रखा है जिसमें बजट एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।फिल्म के म्यूजिक स्टोरी लाइन स्क्रिप्टिंग आर्ट डायरेक्शन और वीएफएक्स के कारण इस मूवी का बजट 16.5 करोड़ डॉलर्स रखा गया है । जिस वजह से मूवी का स्केल और बढ़ जाता है।
Related Posts
- Sikandar: स्टार कास्ट और क्रू, ट्रेलर, ओटीटी प्लेटफॉर्म, रिलीज डेट 2025 में…
- Aashram season 3 Part 2: रिलीज डेट, स्टार कास्ट और क्रू, ट्रेलर, ओटीटी प्लेटफॉर्म…
Frequently Asked Questions (FAQ)
Interstellar फिल्म कब रि `रिलीज होगी?
यह फिल्म 14 मार्च को होली के मौके पर थिएटर्स में रि-रिलीज होगी |
क्या Interstellar फिल्म ओटीटी पर भी आएगी ?
यह फिल्म जिओ हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रिलीज हो चुकी है।
Interstellar फिल्म कितने बजट में बनी है ?
यह मूवी का बजट 16.5 करोड़ डॉलर्स में बनी है।