CMF Phone 2 Pro Review: प्रीमियम डिजाइन, 256GB स्टोरेज, 50MP ट्रिपल कैमरे वाला कम दाम का फोन…

CMF Phone 2 Pro Review: प्रीमियम डिजाइन, 256GB स्टोरेज, 50MP ट्रिपल कैमरे वाला कम दाम का फोन…नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज के नए ब्लॉग पोस्ट में हम एक और नए स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे। हाल ही में, Nothing कम्पनी का नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स के कारण लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है। खासकर इस स्मार्टफोन का डिजाइन, परफॉर्मेंस और बहुत कुछ। आज के ब्लॉग पोस्ट में हम इस स्मार्टफोन के डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा फीचर्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताएंगे।

CMF Phone 2 Pro Specification

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडNothing
मॉडल का नामCMF Phone 2 Pro
रैम 16 GB
इंटरनल स्टोरेज512 GB 
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7300 Pro (4 nm
डिस्प्ले6.77 इंच का FHD+ का Amoled , 120 Hertz रिफ्रेश रेट
स्क्रीन ब्राइटनेस3000 Nits HBM
रियर कैमरा 50 MP का प्राइमरी कैमरा,8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50 MP का 2x टेलीफोटो कैमरा
फ्रंट कैमरा 16 MP 
फ्लैशलाइटLED
बैटरी5000 mAh 
चार्जर33 W चार्जिंग एडाप्टर न है
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकअवेलेबल
फेस अनलॉकअवेलेबल 
कलर ऑप्शनWhite, Black and orange
होमपेज Click here
हमारा Telegram Channel ज्वाइन कीजिएClick Here
हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन कीजिएClick Here

CMF Phone 2 Pro के बॉक्स में क्या है?

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में यह चीजें है:

  • इसमें CMF Phone 2 Pro का स्मार्टफोन है।
  • इसमें USB Type C to C चार्जिंग केबल है।
  • इसमें कुछ डॉक्यूमेंट्स है।
  • इस बॉक्स में 33 W का USB Type C to C चार्जिंग एडाप्टर है।

CMF Phone 2 Pro Review: डिजाइन

इस स्मार्टफोन का सबसे हाइलाइट चीज़ इसका डिजाइन है। इसका डिजाइन देखने में बिल्कुल अलग और प्रीमियम जैसा दिखता है। यह स्मार्टफोन काफी हल्का भी है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 185.3 ग्राम है।

CMF Phone 2 Pro Review: बिल्ड क्वॉलिटी

इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें Panda Glass का प्रोटेक्शन है और दो तीन फीट से गिरा पर भी इस स्मार्टफोन में छोटा सा स्क्रैच तक नहीं आता है।

CMF Phone 2 Pro Review: डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इसमें 6.77 इंच का FHD+ का Amoled का डिस्प्ले है।
  • इसमें 120 Hertz का रिफ्रेश रेट है।
  • इसमें पीक ब्राइटनेस 1300 nits HBM का है।
  • इसका पीक ब्राइटनेस 3000 nits है।
  • इसका डिस्प्ले अब 10 bit का है।
  • इसके डिस्प्ले में Panda Glass का प्रोटेक्शन है।

CMF Phone 2 Pro Review: परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है:

  • इसमें Mediatek Dimensity 7300 Pro (4 nm) का प्रोसेसर है।
  • इसका Antutu स्कोर 7 लाख के करीब है।
  • इसमें आप आराम से BGMI जैसे गेम 120 FPS पर खेल पाओगे और Genshin impact जैसे बड़ी गेम 45 से 50 FPS मे खेल पाओगे।
  • इसमें आप लंबे समय तक आराम से गेम खेल पाओगे और इसके थर्मल ज्यादा गरम भी नहीं होते है।
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें 5000 mAh की है जो आराम से पूरे।दिन चल जाती है चाहे वो मल्टीटास्किंग हो या गेमिंग।

CMF Phone 2 Pro Review: सॉफ्टवेयर फीचर्स

CMF Phone 2 Pro Review: सॉफ्टवेयर फीचर्स

इस स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर के कई बेहतरीन फीचर्स है:

  • इसमें Nothing OS 3.2 का सॉफ्टवेयर है जो Android 15 पर बेस्ड है।
  • इसमें आपको 3 साल के मेजर अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे मतलब आपको Android 16,17, और 18 तक अपडेट्स मिलेंगे।
  • इसका सॉफ्टवेयर काफी फ्लूइड ओर क्लीन है मतलब आपको इसमें बेफालतू के ऐप्स नहीं मिलेंगे।
  • इसका जैसा सॉफ्टवेयर आपको कही और अनुभव नहीं होगा।

CMF Phone 2 Pro Review: कनेक्टिविटी और सेंसर्स

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है:

  • इसमें 16 5G बैंड्स का सपोर्ट है।
  • इसमें Wifi 6 का भी सपोर्ट है।
  • इसमें Bluetooth 5.3 का वर्जन है।
  • इसमें NFC का सपोर्ट नहीं है।

इस स्मार्टफोन में in display fingerprint sensor है, face unlock सेंसर्स है और भी सारे सेंसर्स है जो काफी अच्छे से काम करते है।

CMF Phone 2 Pro Review: कैमरा फीचर्स

इस स्मार्टफोन में कैमरा के कई बेहतरीन फीचर्स है:

  • इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, 50 MP का मेन कैमरा, 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 MP का 2x वाला telephoto कैमरा है।
  • इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें फोटो काफी बढ़िया कलर्स में और शार्प क्वॉलिटी में आती है।
  • इसमें आपको 2x पोर्ट्रेट मॉड के साथ और भी कई बेहतरीन कैमरा फीचर्स मिलते है।
  • इसमें आप रियर में 4K 30 FPS मे वीडियोग्राफी कर पाओगे और फ्रंट में आप 4K 1080 FPS में वीडियो बना पाओगे वो भी काफी अच्छी क्वाल्टी में।
CMF Phone 2 Pro Review

यह स्मार्टफोन काफी बढ़िया है। इसका डिजाइन किसी प्रीमियम स्मार्टफोन से कम नहीं लगता। इसकी बिल्ड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है क्योंकि इसमें Panda Glass का प्रोटेक्शन है। इसमें Mediatek Dimensity 7300 pro (4 nm) का प्रोसेसर है जिससे आप BGMI जैसी गेम आराम से खेल पाओगे वो भी लंबे समय तक और यह स्मार्टफोन लंबे समय तक खेलने के बाद भी ज्यादा गरम नहीं होता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी बैकअप है जो आराम से पूरे दिन चल सकती है।

कैमरा काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें ट्रीपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 MP का मेन कैमरा, 50 MP का 2x वाला telephoto कैमरा है। इसमें फोटो काफी शार्प और अच्छी कलर्स वाली बेहतरीन क्वॉलिटी की आती है। इसमें आप 4K के वीडियोग्राफी कर पाओगे। इसमें कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है और आपको मल्टीमीडिया के भी काफी अच्छा अनुभव मिलेगा।

Frequently Asked Questions

CMF Phone 2 Pro का प्राइस भारत में कितना है?

यह स्मार्टफोन आपको ₹20,000 से कम flipkart और कई e-commerce platform पर मिल जाएगा।

CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में कौनसा प्रोसेसर है?

इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 pro का प्रोसेसर है। इसमें आप 120 FPS में BGMI जैसे गेम खेल पाओगे और इससे भी बड़ी गेम जैसे Genshin impact आप 50 FPS में खेल पाओगे।

क्या CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है?

हा, यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है क्योंकि यह स्मार्टफोन IP54 सर्टिफाइड है।

Leave a Comment