Motorola Edge 60 pro Review: कम बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस, डिजाइन, कैमरा और भी बहुत कुछ

Motorola Edge 60 pro Review: कम बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस, डिजाइन, कैमरा और भी बहुत कुछ( performance, camera, design and more) नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में बहुत स्वागत है। आज हम एक और नए धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ आए है। हाली में, motorola कंपनी इस महीने एक नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 pro बाजार में आया है।

Motorola fusion और stulyus के बाद यह तीसरा स्मार्टफोन है जो मोटोरोला ने इस महीने लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अपने बेहतरीन फीचर्स के कारण लोगों के बीच काफी तारीफे बटोर रहा है। लोगो को इसका बेहतरीन डिजाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर आदि कई फीचर्स काफी पसंद आ रहे है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम इस नए स्मार्टफोन Motorola Edge 60 pro के बेहतरीन फीचर्स के बारे में आपको सारी जानकारी देंगे।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
ब्रांडMotorola
मॉडल का नामMotorola Edge 60 pro
रैम 16 GB
इंटरनल स्टोरेज512 GB 
प्रोसेसरMediatek Dimensity 8350 extreme
डिस्प्ले6.7 इंच का p Amoled , quad कर्व डिस्प्ले, 120 Hertz रिफ्रेश रेट
स्क्रीन ब्राइटनेस1400 Nits HBM
रियर कैमरा 50 MP का प्राइमरी कैमरा,50 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा + मैक्रो कैमरा, और 10 MP का 2x ऑप्टिकल कैमरा
फ्रंट कैमरा 50 MP 
फ्लैशलाइटLED
बैटरी6000 mAh 
चार्जर90 W चार्जिंग एडाप्टर न है
सिम कार्डDual (Nano)
नेटवर्क5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉकअवेलेबल
फेस अनलॉकअवेलेबल 
कलर ऑप्शनPantone Dazzling blue और Pantone sparkling Grape
होमपेज Click here
हमारा Telegram Channel ज्वाइन कीजिएClick Here
हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन कीजिएClick Here

Motorola Edge 60 pro के बॉक्स में क्या है?

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में यह चीजें होती है:

  • इस बॉक्स में Motorola Edge 60 pro स्मार्टफोन है।
  • इसमें सिम कार्ड टूल है और कुछ डॉक्यूमेंट्स है।
  • इस बॉक्स में 90 W का USB Type C to C चार्जिंग एडाप्टर है
  • इसमें USB Type C to C चार्जिंग केबल भी है।

Motorola Edge 60 pro Review: डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Motorola Edge 60 pro Review: डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

इस स्मार्टफोन का डिजाइन दिखने में बिल्कुल प्रीमियम जैसा दिखता है। यह स्मार्टफोन दो रंगों में आता है Pantone Dazzling blue और Pantone sparkling Grape कलर में। यह स्मार्टफोन काफी हल्का भी है 6000 mAh की बैटरी के बाद भी इसका वजन 186.9 ग्राम्स है। इस स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन है। यह स्मार्टफोन IP68 & 69 certified है जिससे इसको धूल और पानी से कोई परेशानी नहीं होगी। इसका बैंक वेगन लेदर का बना है।

Motorola Edge 60 pro Review: पोर्ट्स और बटन

इसमें कई पोर्ट्स और बटन है जैसे कि:

  • नीचे की तरफ, सिम कार्ड ट्रे है, माइक्रोफोन है, USB Type C पोर्ट है और स्पीकर ग्रिल है।
  • ऊपर की तरफ, नॉइस कैंसलिंग माइक्रोफोन है।
  • राइट में, वाल्यूम रॉकर, पावर ऑन/ऑफ बटन है और एक और माइक्रोफोन है।
  • लेफ्ट में, सिर्फ एक AI बटन है।

Motorola Edge 60 pro Review: डिस्पले

Motorola Edge 60 pro Review: डिस्पले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया है:

  • इसमें 6.7 इंच का 1.5K pAmoled डिस्प्ले है जो Quad कर्व्ड डिस्प्ले है।
  • इसमें पीक ब्राइटनेस 4500 nits का है और 1400 nits का HBM हाइ ब्राइटनेस मॉड है।
  • इसमें 120 Hertz का रिफ्रेश रेट है।
  • इसके बैजेल्स काफी पतले है और स्क्रीन से बॉडी का रेश्यो 96.4% है।

Motorola Edge 60 pro Review: परफॉर्मेंस

Motorola Edge 60 pro Review: परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है क्योंकि:

  • इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8350 extreme का प्रोसेसर है।
  • इसका Antutu स्कोर 14 लाख के करीब है जो काफी बढ़िया है।
  • इसमें आप BGMI 60 FPS पर खेल पाओगे। और Genshin imapct जैसे गेम आप 53 FPS तक खेल पाओगे।
  • इसमें आप आराम से लंबे समय तक गेम खेल सकते हो और इससे यह स्मार्टफोन 40 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गरम भी नहीं होता है।
  • इसमें 6000 mAh की बैटरी है जिससे आप आराम से पूरे दिन अपना काम बिना किसी बैटरी के परेशानी के कर पाओगे।

Motorola Edge 60 pro Review: मल्टीमीडिया

Motorola Edge 60 pro Review: मल्टीमीडिया

इसमें आपको मल्टीमीडिया में काफी मजा आएगा क्योंकि इसमें वीडियो क्वॉलिटी शार्प और बढ़िया दिखती है। इसमें stereo स्पीकर है और Dolby Atmos का सपोर्ट है। इसमें आप HDR में Amazon प्राइम में फिल्में या वेबसरीज देख पाएंगे पर Netflix पे HDR का सपोर्ट नहीं है।

Motorola Edge 60 pro Review: Al फीचर्स

इस स्मार्टफोन में AI के कई फीचर्स है जैसे कि:

  • इसमें अलग से एक AI बटन है जिससे आप अपने स्मार्टफोन जो भी कर रहे हो और क्या और कर सकते हो उसके लिए आपको कई चीजें सजेस्ट करता है।
  • इसमें Pay attention 2.0 का फीचर है जिससे अगर आप किसी मीटिंग में हो तो रिकॉर्ड बटन प्रेस करके आप transcribe कर पाओगे।
  • इसमें Image स्टूडियो का भी फीचर है जिससे आप अपने कई अवतार बना पाओगे और कुछ भी बनते हो तो AI की मदद से वो और बढ़िया हो जाएगी।
  • इसमें AI से आप अपने बेहतरीन गाने की प्लेलिस्ट आराम से बना सकते हो जो भी सिंगर का गाना आपको पसंद है।

Motorola Edge 60 pro Review: सॉफ्टवेयर फीचर्स

Motorola Edge 60 pro Review: सॉफ्टवेयर फीचर्स

इस स्मार्टफोन में काफी बढ़िया सॉफ्टवेयर फीचर्स है जैसे कि:

  • इस स्मार्टफोन में Hello UI का सॉफ्टवेयर है जो Android 15 पर बेस्ड है।
  • इसमें आपको तीन साल के मेजर अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
  • इसमें आपको थर्ड पार्टी ऐप्स थोड़े मिलेंगे पर आप इसे Uninstall कर सकते हो।
  • इसमें सॉफ्टवेयर के कई और फीचर्स हैं जैसे कि Thinksheild, Family space और Motosecure जैसे फीचर्स है।

Motorola Edge 60 pro Review: कनेक्टिविटी और सेंसर्स

Motorola Edge 60 pro Review: कनेक्टिविटी और सेंसर्स

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन है जैसे की:

  • इस स्मार्टफोन में 16 5G बैंड्स है।
  • इसमें Bluetooth version 5.4 का सपोर्ट है।
  • इसमें Wifi 6e का सपोर्ट है।
  • इसमें NFC का भी सपोर्ट है।

इस स्मार्टफोन में indisplay fingerprint सेंसर्स है, faceunlock सेंसर्स है और इसमें सारे सेंसर्स अच्छे से काम करते है।

Motorola Edge 60 pro Review: कैमरा फीचर्स

इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन कैमरा फीचर्स है जैसे की:

  • इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है, 50 MP का अल्ट्रावाईड और मैक्रो कैमरा है और 10 MP का 2x वाला ऑप्टिकल जूम कैमरा है।
  • इसमें 50 MP का सेल्फी कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में काफी बढ़िया क्वॉलिटी के फोटोज आती है जो दिखने में काफी शार्प और डिटेल्ड लगती है चाहे सेल्फी हो या रियर इसमें दोनों में काफी बढ़िया फोटोज आती है।
  • इससे आप काफी बेहतरीन Skin tone, colours और डिटेल्ड आप ले पाओगे।
  • इसमें आप 4K 30 FPS में सभी सेंसर्स से वीडियोग्राफी कर पाओगे चाहे वो अल्ट्रावाईड हो, टेलीफोटो हो, या सेल्फी हो।
  • इसमें आप HDR 10+ में वीडियोग्राफी कर सकते हो।
  • इसमें कैमरा के कई फीचर्स है जैसे कि slow mo मॉड, video मॉड, photo मॉड, portrait मॉड, long exposure, dual capture मॉड, time lapse, group shot, panorma, nightvisiom, Ultra resolution, photo booth, tilt shift और document scan जैसे बेहतरीन फीचर्स है।
Motorola Edge 60 Pro Review

Motorola Edge 60 pro स्मार्टफोन काफी बढ़िया स्मार्टफोन है, इसका प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन इसके डिजाइन को और बढ़िया बनाता है। इसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी जबरदस्त है क्योंकि इसमें Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन है और यह फोन काफी हल्का भी है 6000 mAh की बैटरी होने के बावजूद। इसका डिस्प्ले भी काफी बढ़िया है क्योंकि Quad कर्व है और इसका पीक HBM 1400 nits है।

इसमें सॉफ्वेयर के कई फीचर्स है और साथ ही AI का भी फीचर है। इसकी परफॉर्मेंस काफी जबर्दस्त है क्योंकि इसमें Mediatek Dimensity 8350 extreme का प्रोसेसर है जिससे आप इसमें आराम से लंबे समय गेमिंग कर सकेंगे। इसमें आपको HDR में मल्टीमीडिया का अच्छा अनुभव ले पाएंगे और इसमें कनेक्टिविटी के भी कई ऑप्शन है।

इस स्मार्टफोन में आपको ₹30,000 जैसे बजट में काफी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है जो एक महंगे प्रीमियम में भी नहीं मिलते।

FAQ

Motorola Edge 60 pro स्मार्टफोन में कौनसा प्रोसेसर है?

Motorola Edge 60 pro में Mediatek Dimensity 8350 extreme का प्रोसेसर है। इसमें आप 60 FPS में BGMI जैसी गेम आराम से खेल पाओगे।

क्या Motorola Edge 60 pro स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है?

हा, Motorola edge 60 pro वॉटरप्रूफ है क्योंकि यह IP 68 & 69 Certified है।

Motorola Edge 60 pro स्मार्टफोन का प्राइस कितना है?

Motorola Edge 60 pro स्मार्टफोन आपको Amazon और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर ₹30,000 में मिल जाएगा।

Leave a Comment